ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

JAYA KISHORI @ BHAGALPUR: युवाओं को भी किरदार वाली जिंदगी जीनी चाहिए

JAYA KISHORI @ BHAGALPUR: युवाओं को भी किरदार वाली जिंदगी जीनी चाहिए
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: भागलपुर स्थित गौशाला में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में यूथ मोटीवेटर सह देश की प्रमुख कथावाचिका जया किशोरी ने कहा कि लोग पिक्चर (सिनेमा) में अलग-अलग सीन देखते हैं. किरदार रोने का सीन करते हैं, तो दर्शकों को रोना आ जाता है, हंसाने का करते हैं, तो हंसने को विवश हो जाते हैं. लोगों को जिंदगी भी ऐसी जीनी चाहिए कि लगे पिक्चर चल रही है. युवा भी जीवन में किरदार ऐसा निभाएं कि जीवन के बाद भी लोग कहें कि ऐसे व्यक्ति थे और अच्छी यादें बनी रहेंगी. उक्त बातें यूथ गो मोटिवेटर सह कथा वाचिका जया किशोरी ने गुरुवार को गोशाला परिसर में श्री गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन करते हुए कहीं. तीसरे दिन नरसिंह अवतार, भक्त प्रह्लाद, अजामिल, जड़भरत चरित पर प्रवचन किया. कथा स्थल पर लगा पंडाल भक्तों से भरा हुआ था और हर कोई भगवान की भक्ति में लीन थे. जया किशोरी जी लोगों को जीवन का सार भजन व प्रवचन के माध्यम से समझा रही थीं. वहीं, दूसरी ओर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भागवत कथा में शामिल हुए और कथा वाचिका जया किशोरी जी से आशीर्वाद लिया.