ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

AIDS: विश्व एड्स दिवस पर सर्राफ कॉलेज में छात्र छात्राओं को दिया गया एड्स जागरूकता प्रशिक्षण

AIDS: विश्व एड्स दिवस पर सर्राफ कॉलेज में छात्र छात्राओं को दिया गया एड्स जागरूकता प्रशिक्षण
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: विश्व एड्स दिवस के मौके पर शुक्रवार को नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग में छात्र छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के एकीकृत परामर्श सह परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) के सलाहकार अजय कुमार सिंह ने एड्स जागरूकता का प्रशिक्षण दिया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओं एवं शिक्षक तथा कॉलेज कर्मियों ने सहर्ष भाग लिया। 
इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के सलाहकार अजय कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को एड्स के लक्षण, इसके होने के कारण और निवारण के साथ साथ बचाव की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो हिमांशु शेखर झा, प्रयोगशाला प्रभारी राजेश कुमार कानोडिया, अशोक कुमार गुप्ता, एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बंदना कुमारी, प्रो रामानंद सिंह, कुमारी दीप शिखा, ममता देवी, प्रीति कुमारी, छात्र छात्राओं में प्रमुख रूप से जिशु भारती, मुस्कान कुमारी, मौसम कुमारी, रिया, जुली, तुलसी, प्रिया, प्रीती, रश्मि, कोमल, छोटू, सौरव, सत्यम, अमन, रमेश, नीतीश कुमार इत्यादि मौजूद थे। मौके पर राजेश कानोड़िया द्वारा बताया गया एक स्लोगन "संयम रखना मुश्किल है आसान नहीं, पर हम भी नौजवान हैं नादान नहीं" सबों को काफी पसंद आया और सभी ने खूब तालियां बजायीं।