ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं रेलवे सुरक्षा बल

रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं रेलवे सुरक्षा बल 
नव-बिहार समाचार। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सहायता पहुंचाने हेतु सतत कार्यरत है । इसी क्रम में विभिन्न ऑपरेशनों के तहत कई कार्य किए गए जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. ऑपरेशन महिला सुरक्षा - महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 107 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया । इनमें सर्वाधिक 68 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 24, समस्तीपुर मंडल में 12, सोनपुर मंडल में 03 सहित कुल 107 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया। 
2. ऑपरेशन समय पालन - इसके तहत दिनांक 01.11.2023 को रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में  रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत 07 लोग दानापुर मंडल, सोनपुर मंडल में 03, समस्तीपुर मंडल में 05, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 02 तथा धनबाद मंडल में 02 लोग सहित कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया गया । 

3. आपरेशन सेवा - आपरेशन सेवा के तहत कल गाड़ी सं. 15550 जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पाटलिपुत्र स्टेशन पर उतरते समय एक महिला घायल हो गयी जिसे रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा उक्त महिला को एंबुलेंस द्वारा पीएमसीएच/पटना भेजकर इलाज कराया गया । इसी तरह गाड़ी सं. 12367 बिक्रमशिला एक्सप्रेस में सुल्तानगंज से आनंद विहार के लिए यात्रा कर रही एक महिला का अचानक तबीयत खराब हो जाने पर आरपीएफ द्वारा उनके इलाज हेतु बख्तियापरु राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है । 

4. आपरेशन यात्री सुरक्षा -  कल दिनांक 01.11.2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 01 पर गस्त कर रही आरपीएफ की टीम ने दर्शन कुमार नामक यात्री का मोबाइल चारी कर भाग रहे चोर को पकड़ कर दर्शन कुमार को उनका मोबाइल वापस दिया गया तथा उक्त चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया जारी है।

5. ऑपरेशन आहट - बचपन बचाओ आंदोलन के खगड़िया जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद खुर्शीद आलम से प्राप्त सुचना पर कारवाई करते हुए खगड़िया के आरपीएफ टीम द्वारा 04 नाबालिक बच्चों को 03 बाल ट्रैफिकर के साथ पकड़ा गया। उक्त बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि हम बहुत गरीब आदमी हैं, जिस कारण मेरे माता-पिता के सहमति से उक्त व्यक्तियों ने हमें काम कराने के लिए लुधियाना ले जा रहे थे। तत्पश्चात बरामद चारों बच्चा के साथ पकड़े गए तीनों ट्रैफिकर को लेकर गहन पूछताछ के पश्चात खगड़िया जिला के बचपन बचाओ के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद खुर्शीद आलम के लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी खगड़िया में सुपुर्द कर दिया गया ।
6. ऑपरेशन उपलब्ध -  आरपीएफ की टीम द्वारा स्थानीय थाना बोचहा के सहयोग से अभिषेक मोबाइल नामक दूकान पर छापेमारी कर दुकान पर ’मौजूद डिजिटल उपकरणों एवं मोबाइल फ़ोन को चेक किया गया तो पाया गया कि इन्टरनेट सम्बन्धी काम-काज की  आड़ में पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करते हुए रेलवे के 17 ई- टिकट कटा हुआ पाया गया। रेल अधिनियम 143 के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई की गयी ।

7. ऑपरेशन सतर्क - आरपीएफ रफीगंज के द्वारा  स्टेशन पर गस्त व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म सं. 03/04 के पश्चिमी छोर पर दो बैग लावारिश हालत में रखा हुआ पाया जिसे खोलकर चेक करने पर एक बैग के अन्दर से 20 अदद रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की तथा रफीगंजदूसरे बैग के अंदर कार्टून से 18 अदद रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की बरामद हुआ जिसे बिहार मध निषेध व उत्पादन संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

8. ऑपरेशन डिग्निटी - जमुई जिले के श्री शिवराम कुमार द्वारा रेसुब पोस्ट धनबाद को उनके द्वारा बताया गया कि धनबाद रेलवे स्टेशन से उनकी दादी गायब हो गई हैं । जाँच पड़ताल के क्रम में उक्त महिला प्रधानखंटा स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रैक पर बैठी हुई पाई गई, जिसके उपरांत आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए स्टाफ के द्वारा रेसुब कैम्प पर लाया गया, जिसके उपरांत उक्त महिला को वहां से रेसुब पोस्ट धनबाद पर लाया गया तथा उक्त महिला के पोते शिवराम कुमार को उसके मोबाईल पर सूचित किया गया । शिवराम कुमार के रेसुब पोस्ट पर आने के पश्चात उनकी खोई हुई दादी को सही-सलामत सुपुर्द कर दिया  गया । 

9. ऑपरेशन जागरण - दिनांक 01/11/2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थाना बिहपुर के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा थाना बिहपुर स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर यात्रियों के बीच  जागरूकता  अभियान चलाया गया, जिसमें बताया गया कि ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रा टिकट ले कर ही यात्रा करें, महिला कोच में यात्रा न करें, पायदान पर बैठ कर यात्रा न करें, यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ न खाएं, बिना उचित कारण चौन पुलिंग ना करे,और गाड़ी मैं ज्वलनशील समान व बिस्फोटक समान न ले जाये ट्रेन पर पत्थर न मारे एवं लाइन के किनारे भैंस या पशु ना चराये। इसके साथ ही हेल्पलाइन 139 के बारे में बताया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया । 

10. ऑपरेशन अमानत- ‘आपरेशन अमानत‘ के तहत कल दिनांक 01.11.2023 को गाड़ी संख्या 03381 यू मनडेहरी ऑन सोन मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 12322 मुंबई-हावड़ा मेल तथा गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस यात्रियों के ट्रेन में छूटे हुए सामान की सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ द्वारा छूटे हुए सामानों को सुरक्षित उतार कर पोस्ट पर लाया गया तथा उचित सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के उपरांत संबंधित यात्रियों को उनके सामान सौंप दिए गए ।