ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: जिला जदयू ने मनाया धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम

नवगछिया: जिला जदयू ने मनाया धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। जदयू जिला नवगछिया की ओर से बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार 1 नंवबर से 7 नवंबर तक पूरे बिहार जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से बिहार में रचा इतिहास जाति आधारित गणना जैसे ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। इसी के तहत आज संगठन जिला जदयू परिवार की ओर से जाति आधारित गणना जैसे ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार एवं धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद भागलपुर अजय मंडल एवं गोपालपुर विधानसभा के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ दल नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके पहले पूरे बिहार की जनता की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 13 अक्टूबर को कर्पूरी सभागार पटना में आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित की गई थी।
इस कार्यक्रम में भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना कराकर बिहार ही नहीं पूरे देश को एक नई दिशा दिखाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐतिहासिक कदम को बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता सराहा रही है। 2024 में इंडिया गठबंधन कि जब सरकार आएगी तो पूरे देश में जाति आधारित गणना कराया जाएगा। 
विधायक सह सचेतक गोपाल मंडल ने कहा कि जाति आधारित गणना कराके उसे प्रकाशित करने वाला पहला राज्य बिहार बना इस ऐतिहासिक कार्य को करने वाले एकमात्र सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार है। मुख्यमंत्री के इस कदम को देखकर देश भर के कई राज्यों ने जाति आधारित गणना करवाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने माना है ।आज मुख्यमंत्री के इस कदम को देखते हुए पूरे देश में अति आधारित गणना की मांग जोर-जोर से उठने लगी है। उनकी इस ऐतिहासिक कदम के लिए पूरे बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है। 

वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि जदयू जिला नवगछिया परिवार की ओर से हम सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाति आधारित करना जैसे ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। 2024 में 40 की 40 सीट महागठबंधन जीतेगी ।और हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगी। पूरे देश में जाति जनगणना कराकर नीतीश कुमार जी ने जो कहा है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वह करते हैं। 
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, निषाद प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद, जिला मुख्य प्रवक्ता सा मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, विमल देव राय, सुनील सिंह, पायल कुमारी, मनोज लाल, मुरारी कुमार मंडल, मनीष कुमार नागर, अमिताभ शर्मा, शहिद रजा, इस्तेखार आलम, अखिलेश सिंह निषाद, मदन राम, बिधन चंद्र भगत, अजय मंडल, उमेश चंद्र पटेल, चंद्रिका मंडल, अनिल पटेल, रंजीत कुमार मंडल, दिनेश पासवान, अनीता देवी, पंकज सिंह, वकील मंडल, ज्ञानशक सिंह कुशवाहा, कैलाश सिंह, हुलास सिंह, छोटू राय, विजय राय, भवेश कुमार यादव, सुबोध शाह, शबाना आजमी, वंदना देवी, अभिषेक कुमार, राजनीतिक तांती, अंकित सम्राट, नीतीश कुमार निराला, हिमांशु कुमार भगत, गुलाम अली एवं अन्य पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।