ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: सर्राफ कॉलेज में 517 एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को दी गई सेना में भर्ती की जानकारी

नवगछिया: सर्राफ कॉलेज में 517 एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को दी गई सेना में भर्ती की जानकारी
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की ओर से एनसीसी से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें सेना में भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी। मेजर बी हरेकृष्णा, मेजर डॉ. रजिमाम, सेकेंड ऑफिसर अखिलेश कुमार, सीटीओ अमृत कुमार, हवलदार दिलखुश, सिंह सर जेसीए आर्या कश्यप ने हर छोटी-बड़ी जानकारी दी। 
कार्यक्रम में एसएसवी कॉलेज कहलगांव, एमएम कॉलेज भागलपुर, जीबी कॉलेज नवगछिया, एभीडीएसएम स्कूल, शारदा हाइस्कूल, साहू हाइस्कूल परवत्ता, टीएनबी कॉलेज भागलपुर, एमएस कॉलेज एवं सैदपुर हाइस्कूल के 517 एनसीसी कैडेट मौजूद थे। 
कार्यक्रम में बीएलएस कॉलेज के प्रचार्य मो नईमुद्दीन सहित अन्य प्रोफेसर मौजूद थे। यह कार्यक्रम कॉलेज के सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा के प्रयास से बिहार बटालियन 4, एनसीसी भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गोपाल चंद्र लोहानी के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट तुषार कांत झा द्वारा आयोजित किया गया।