ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेन की चेन पुलिंग करने वाले 64 तथा महिला डिब्बे में यात्रा कर रहे 217 पुरुष यात्री लिए गए हिरासत में

ट्रेन की चेन पुलिंग करने वाले 64 तथा महिला डिब्बे में यात्रा कर रहे 217 पुरुष यात्री लिए गए हिरासत में
ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ और ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत आरपीएफ ने की कार्रवाई

NAV BIHAR NEWS, HAJIPUR: पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। इस ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत पिछले दिनों 01 नवंबर से 05 नवंबर तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 64 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् इन 05 दिनों में सर्वाधिक 33 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में 15, सोनपुर मंडल में 07,  पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 06 तथा धनबाद मंडल में 03 लोगों को हिरासत में लिया गया। 
  https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjnz5fM5ccFcXe92f
इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत पिछले सप्ताह 01 नवंबर से 05 नवंबर तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 217 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सर्वाधिक 130 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 38, सोनपुर मंडल में 25 तथा समस्तीपुर मंडल में 24 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया।