ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुर्गा पूजा: झोली पसारने वाले सभी की मनोकामना पूरी करती है चंडी स्थान की दुर्गा मैया

दुर्गा पूजा: झोली पसारने वाले सभी की मनोकामना पूरी करती है चंडी स्थान की दुर्गा मैया
नव-बिहार न्यूज, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत के चंडी स्थान में स्थित है सामूहिक दुर्गा मंदिर। जिसमें स्थित मैया दुर्गा की महिमा निराली है। जो भी मैया के पास झोली पसारते हैं मैया उनकी मनोकामना पूरी कर देती है। इस मंदिर में मैया का स्थापना सन 1974 ई पूर्व में जमीन दाता रघु साह एवम परगी यादव और साथ में बिंदेश्वरी सरपंच, प्रदीप शर्मा, कैलाश दफेदार, बूटो मंडल, कुलदीप मंडल, प्रसादी मंडल, सियाराम शर्मा एवं सभी ग्रामीण एवं सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा किया गया था। यह मंदिर पूरे इस्माइलपुर प्रखंड के मुख्य बिंदु सामूहिक दुर्गा हाट में विराजमान है। मैया के शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पाठ के साथ शाम को संध्या आरती का आयोजन हजारों भक्तों के द्वारा होता है। नवरात्र के नौ दिनों में वृंदावन से आए राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित कुमार शुक्ला ब्रह्मचर्य जी के द्वारा कलश स्थापना कर संध्या के समय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।