ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातक पार्ट थ्री पास छात्राओं को विवि के कन्या उत्थान कार्यालय में जमा करवाने होंगे दस्तावेज

स्नातक पार्ट थ्री पास छात्राओं को विवि के कन्या उत्थान कार्यालय में जमा करवाने होंगे दस्तावेज
नव-बिहार न्यूज,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक सत्र 2019- 22 के पार्ट थ्री परीक्षा में पास छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए चार दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कराने हैं। छात्राओं को आधार कार्ड, पार्ट थ्री के अंक पत्र, बैंक पासबुक और निवास प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से जमा करने हैं। दस्तावेजों को विवि के कन्या उत्थान कार्यालय में जमा करना है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेजों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं से अवकाश खत्म होने के बाद 27 और 28 अक्तूबर को दस्तावेज जमा लिए जाएंगे। विवि में 19 से 26 अक्टूबर तक अवकाश है। दस्तावेज जमा होने के बाद ही आगे की प्रकिया होगी।