ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जगतपुर में कलश शोभा यात्रा के साथ 9 दिवसीय भागवत कथा का शुभ आरंभ

जगतपुर में कलश शोभा यात्रा के साथ 9 दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभआरंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ. गांव में बने कथा पंडाल से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा 14 नंबर सड़क के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई. महादेवपुर घाट पहुंची जहां करीब 11 सौ कन्या और महिलाओं ने कलश भरा इसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. नो दिवसीय चलने वाले इस भागवत कथा का आयोजन आज से शुरू हुआ जो 6 तारीख तक चलेगा. भागवत कथा का वाचन स्वामी योग नरेंद्र जी महाराज करेंगे श्री भागवत कथा के पहले दिन शुरुवात पंचायत की मुखिया सोनी भारती और समाजसेवी प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया इस भागवत कथा का आयोजन जगतपुर के ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमें यजमान सुभाष यादव और सुमन देवी हैं आचार्य के रूप में विकास कुमार झा है. पहले दिन कथा व्यास स्वामी योग नरेंद्र जी महाराज ने श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है. कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. जगतपुर पंचायत मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ भागलपुर - सोनी भारती बोली श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है. जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है. यह बाते हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है. मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है.