ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया सहित भागलपुर जिले के चार रेलवे स्टेशनों का बदलेगा लुक, मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, आज बच्चे करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवगछिया सहित भागलपुर जिले के चार रेलवे स्टेशनों का बदलेगा लुक, मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, आज बच्चे करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमृत भारत योजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के काम की आधारशिला रखेंगे। इनमें भागलपुर जिले के चार स्टेशन पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज और नवगछिया शामिल हैं। 

पूर्व रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्वेदी ने बताया कि सभी काम 2024 तक पूरे करा लिए जाएंगे। स्टेशनों का विकास जिले के स्थानीय बिंदुओं को आधार मानकर किया जा रहा है। सुल्तानगंज स्टेशन का बाहरी आवरण अजगैबी नाथ धाम की तरह नजर आएगा, कहलगांव में विक्रमशिला बिहार की छाप रहेगी, पीरपैंती और नवगछिया स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज स्टेशन के विकास में 25 करोड़, पीरपैंती के विकास में 19 करोड़, कहलगांव के विकास में 20 करोड़ और नवगछिया के विकास में ₹10 करोड़ खर्च किए जाने की संभावना है। जहां मालदा के डीआरएम विकास चौबे ने शनिवार को पीरपैंती, कहलगांव और सुल्तानगंज के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा रेलवे द्वारा पहले आयोजित हुई निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद अजय कुमार मंडल स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे। 
वहीं सोनपुर मंडल के नवगछिया स्टेशन पर भी डीआरएम ने जायजा लिया। जहां कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां प्लेटफॉर्म 2 के पास टैक्सी स्टैंड पर बड़ा पंडाल बनाया गया है। यहां 3 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। स्टेशन के भवन पर स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भीड़ के बैठने के लिए रेलवे प्रबंधन ने बेहतर इंतजाम किए हैं। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। यहां नए स्टेशन बिल्डिंग बनेगी, चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा, बेहतर प्रतीक्षालय, विकसित पार्किंग स्थल, पे एंड यूज टॉयलेट, आकर्षक प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ), किओस्क, एप्रोच रोड तथा कमर्शियल एरिया अधिक विकसित किए जाएंगे।

ये है नवगछिया में आज होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा।