अमृत भारत योजना के तहत नवगछिया स्टेशन का होगा कायाकल्प: डीआरएम सोनपुर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर बुधवार को बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक नंद किशोर तिवारी से पैनल की जानकारी ली तथा प्लेटफार्म नंबर तीन के पार्किंग एरिया में 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजक से बात की। प्लेटफर्म एक व दो को भी।देखा। मौके पर डीआरएम ने बताया कि नवगछिया स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ है। जिसका शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रिमोट से करेंगे। इस स्टेशन पर दिव्यांगजन के लिए आवागमन को और सुगम बनाना है। साथ ही ज्यादा वेटिंग एरिया और चौड़ा फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। वेटिंग रूम को आधुनिक बनाया जायेगा। वेटिंग रूम से ट्रेन की जानकारी मिलेगी, एस्केलेटर लगाया जायेगा। जो पैदल पुल पर नहीं चल पाते हैं, एक्सीलेटर से दूसरे प्लेटफार्म तक जा सकेंगे। स्थानीय लोगो ने कहा कि यात्री शेड में बारिश का पानी नाला की तरह बहता है। बारिश में यात्री भींग कर ट्रेन पकड़ते है। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इसे ठीक करवा दिया जायेगा। मौके पर सोनपुर रेल मंडल के सभी वरीय अधिकारी और स्थानीय रेल अधिकारी तथा आरपीएफ नवगछिया और बरौनी के इंस्पेक्टर भी दलबल के साथ मुस्तैद दिखे।