तेजस्वी पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। तेजस्वी किड्स प्ले स्कूल तथा तेजस्वी पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्रीमती रीता कुमारी , संचालक सीपीएन चौधरी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की हम अपने विद्यालय में गरीब एवं असहाय बच्चों कुछ को पूर्व से ही मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे। संचालक सीपीएन चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही ।बहुत ही कम समय में विद्यालय की तीसरी शाखा की स्थापना अभिभावकों के सहयोग से हो पाया। इसके लिए सभी अभिभावक तथा हमारे आसपास के लोग धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर बच्चों ने अनेक देशभक्ति गीत और नृत्य से कार्यक्रम को मनभावन बनाया । बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा को बहुत ही सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही, आज की पीढ़ियों की आंखें खोल देने वाले लघु नाटिका ( वृद्ध आश्रम और दादा-दादी तथा नाना नानी के सम्मान की कहानी) के रूप में प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया तथा विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति की।