ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वामी आगमानंदजी महाराज की अध्यक्षता में संगोष्ठी आज, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे उद्घाटन

स्वामी आगमानंदजी महाराज की अध्यक्षता में संगोष्ठी आज, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे उद्घाटन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी स्थित कृषि कार्यालय भवन के आत्मा प्रशिक्षण केंद्र के कक्ष में 20 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर ढाई बजे से भारतीय संस्कृति के मूल तत्व : ऋषि और कृषि विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी एवं श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज करेंगे। वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डा. डीआर सिंह इस संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।

संयोजक दिलीप शास्त्री ने बताया कि बीएयू के प्राध्यापक एवं पौधा प्रजनन एवं अनुवंशकी विभाग के अध्यक्ष पीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जागृत युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आत्मा के उपपरियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह आत्मा परिवार के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अररिया कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार, बीएयू के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा. सुनील कुमार व गीतकार राजकुमार होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारी की जा चुकी है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने कुंदन बाबा, गीतकार राजकुमार एवं दिलीप शास्त्री पहुंचे। तीनों ने वहां प्रभात कुमार सिंह से बातचीत की तथा तैयारियों की जानकारी है। कार्यक्रम स्थल के बाहर पंडाल भी बनाया जा रहा है, ताकि ज्यादा लोगों के आने पर किसी को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो। महाप्रसाद आदि की व्यवस्था की गई है।