स्वामी हरिरानंद सरस्वती करपात्रि जी महाराज की जयंती समारोह आयोजित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत बगचप्पर में शुक्रवार को धर्मसम्राट स्वामी हरिरानंद सरस्वती करपात्रि जी महाराज की जयंती समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी व श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज आए हुए थे। उन्होंने कहा कि करपात्रि जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर दिया था। वे महान संत थे। उनके जीवन से हम लोग प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करो, ईश्वर प्रसन्न होंगे। इस अवसर पर वहां आयोजन समिति के अध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, सचिव कुशमाकर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों के मौजूदगी में 21 नवंबर 2023 से सात दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन पर सहमति बनी। श्रीमदभागवत कथा आगमानंद जी महाराज कहेंगे। आज के समारोह में समारोह को स्वामी मानवानंद जी, प्रेम शंकर भारती, भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी, स्वामी शिवप्रेमानंद भाई जी, कुंदन बाबा आदि ने भी संबोधित किया। स्वामी आगमानंद जी महाराज जैसे ही आज बगचप्पर पहुंचे, काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। सभी ने उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही भजन व सत्संग का आनंद लिया।