स्नातक पार्ट वन की परीक्षा नहीं होगी 10 से, अगले सप्ताह जारी हो सकता है कार्यक्रम
■ गलती से जारी हो गया था परीक्षा का कार्यक्रम
■ छात्रों को नहीं जारी हुआ है एडमिट कार्ड
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की ओर से 10 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।
https://www.facebook.com/BLSCOLLEGE?mibextid=ZbWKwL
परीक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये इस परीक्षा का कार्यक्रम शनिवार को वायरल तो हो ही गया था। विवि के पीआरओ ने भी शनिवार दोपहर बाद प्रेस में जारी कर दिया था। बात सिर्फ दस जुलाई से होने वाली परीक्षा की घोषणा दो दिन पहले करने से ही नहीं था बल्कि मुख्य बात तो यह थी कि किसी भी छात्र को एडमिट कार्ड ही नहीं मिला था। जबकि इसमें 25 हजार से अधिक छात्र परीक्षार्थी हैं। ऐसे में दोपहर बाद से वायरल हुये इस परीक्षा कार्यक्रम को लेकर छात्र परेशान रहे कि आखिर बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा कैसे होगी, कहां होगी।
शिक्षा संसार का app आ गया है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/siksha-sansar-group?ref=2X8S5&screen=id_card_section
वहीं कुलपति ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ तो परीक्षा कैसे होगी। इधर यूएमआईएस का कार्यालय भी शनिवार और रविवार को बंद रहता है तो एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी ने गलती से यह कार्यक्रम जारी कर दिया था। जिसके कारण यह परेशानी हुई। सोमवार से यह परीक्षा नहीं आयोजित की जायेगी। लेकिन अगले सप्ताह निश्चित रूप से इस परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी।