NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप
NEET UG Result 2023 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। 16 छात्रों ने रैंक 4 से 19 तक (दोनों रैंक शामिल) 715 अंक हासिल किए। सभी उम्मीदवारों ने 99.999068 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है तो आप भी अपना नीट यूजी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा भारत के बाहर अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर के साथ-साथ दुबई और कुवैत सिटी में भी आयोजित की गई थी।
एनईईटी-यूजी के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में पंजीकरण हुआ। परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जो पिछले वर्ष की संख्या से 2.57 लाख से अधिक है। पंजीकृत उम्मीदवारों में 12 लाख महिला उम्मीदवार हैं।
तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने इस वर्ष के एनईईटी-यूजी में शीर्ष स्कोर हासिल किया है। कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।
इस साल 20,38,596 उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने नीट यूजी रिजल्ट 2023 में क्वालिफाई घोषित किया है। आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट परीक्षा 2023 में टॉप किया है। वहीं नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 8037 दिव्यांग श्रेमी के उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 7819 परीक्षा में शामिल हुए और 3508 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
श्रेणी के अनुसार क्वालिपायड स्टूडेंट की बात करें तो ओबीसी से 525194, एससी से 153674, एसटी से 56381, जनरल से 312405 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 98322 स्टूडेंट पास हुए हैं।
NEET UG टॉप 10 महिला टॉपर
1.प्रांजल अग्रवाल2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4.मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला
नीट यूजी 2023: कट-ऑफ
- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां प्रतिशतक)
- ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पर्सेंटाइल)
- यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 (45वां पर्सेंटाइल)
- ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 (40वां पर्सेंटाइल)
- ST+PH: 120-108 (40वां पर्सेंटाइल)
इन राज्यों में सबसे अधिक उम्मीदवार
- उत्तर प्रदेश: 1,39,961
- महाराष्ट्र: 1,31,008
- राजस्थान: 1,00,316
- तमिलनाडु: 78,693
- केरल: 75,362
- कर्नाटक: 75,248
टॉप 5 टॉपर और अंक
प्रबंजन जे - 720 अंक
बोरा वरुण चक्रवर्ती - 720 अंक
कौस्तव बाउरी-- 716 अंक
प्रांजल अग्रवाल - 715 अंक
ध्रुव आडवाणी - 715 अंक