अब हाईवे पर साइड से ट्रक जाने पर नहीं लहरायेगी आप की यह बाइक, देगी शानदार माइलेज भी
हीरो की भारत में 100cc और BS6 का सबसे भारी मॉडल, अब हाईवे पर साइड से ट्रक जाने पर नहीं लहरायेगी अब आप की बाइक, देगी शानदार माइलेज भी। Hero Passion Plus 2023 हीरो ने एक बार फिर अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दरअसल, बीएस6 नॉर्म्स के सख्त होने की वजह से कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इस बीच कंपनी की यह 100 सीसी बाइक 76,065 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

