ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस सावन से सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैविनाथ धाम होगा

इस सावन से सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैविनाथ धाम होगा
भागलपुर से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट।  सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सूत्र पर चलने वाले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी द्वारा इन 9 वर्षों में किए गए विकास कार्य व अन्य कार्यों के बारे में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा  भागलपुर पहुंचे, पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य को आगामी प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने बताया। कार्यक्रम में 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जैसे कई विषयों पर उन्होंने लोगों से वार्ता साझा की। उन्होंने कहा पीएम के नेतृत्व में कुशल कार्य व नेतृत्व के तहत अति पिछड़े और गरीब लोगों को विशेष पहल करते हुए कई सुविधाएं प्रदान की गई ,विकासवाद को मुख्य धारा से जोड़ना उनका मुख्य उद्देश्य है। वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के न7 एचमें विकसित भारत की ओर अपना देश कदम बढ़ा रहा है।जन वितरण प्रणाली आवास शौचालय कृषि जलकल योजना कोविड-19 के समय लोगों के खाते में दी गई राशि sc.st.obc जातियों पर विशेष पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति खेल एम्स मेडिकल मेट्रो का विस्तार जैसे कई बिंदुओं पर उन्होंने पहल करते हुए कार्य किया है वहीं उन्होंने कहा श्री राम मंदिर तुस्टी  की राजनीति में अभी तक गिरा था  उनके विशेष पहल से श्री राम मंदिर में पूजा प्रारंभ किया गया है वहीं उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के भय से रोजगार व रोजगार करने वाले मजदूर बिहार से पलायन कर रहे हैं, अपनी वार्ता में उन्होंने पर्यटन योजना की बात करते हुए केंद्र के सरकार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इस सावन में सुल्तानगंज के नाम को बदलकर  अजगैवीनाथ धाम किया जाएगा। मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष नभई चौधरी, अभय बर्मन, योगेश पांडे वरिष्ठ कार्यकर्ता प्राणिक वाजपेई एवं विपिन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।