नवगछिया एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस केन्द्र, नवगछिया में मंगलवार को मई माह का मासिक अपराध गोष्ठी किया गया। जिसकी अध्यक्षता नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), नवगछिया, पुलिस निरीक्षक नवगछिया / बिहपुर अंचल, सभी थाना / ओ०पी० अध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे। साथ ही सभी थाना के अपर थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। मई महीने में सभी थानाध्यक्षों के Overall Performance ( यथा - अनुसंधान, उद्भेदन, गिरफ्तारी, बरामदगी, कांड निष्पादन आदि) कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर निम्नांकित थानाध्यक्ष कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें।
पु0अ0नि0 बिट्टु कुमार कमल ओ०पी० अध्यक्ष रंगरा ओ०पी० (प्रथम स्थान )। पु०अ०नि० रमेश कुमार साह ओ०पी० अध्यक्ष भवानीपुर ओ०पी० ( द्वितीय स्थान )। पु०अ०नि० योगेश कुमार थानाध्यक्ष परबत्ता थाना (तृतीय स्थान )। उपरोक्त सभी थानाध्यक्ष को एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।