मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में एसपी ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय न्यू पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया। नवगछिया के एसपी ने पिछले माह हुए आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की। अपराध नियंत्रण की दिशा में भी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिए। आगामी छह माह में होने वाले त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था संधारण पर भी विचार-विमर्श किया गया। मामलों के निष्पादन को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलग-अलग निर्देश दिये गये हैं। जबकि सभी अनुसंधानकों के नाम भी निर्देश जारी हुआ है। एसपी ने कहा कि नकुल पासवान हत्याकांड मामले में 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस भी अच्छा काम कर रही है।
ओवरऑल समीक्षा में परबता थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार प्रथम स्थान पर जबकि दूसरे स्थान पर रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष बिट्ट कुमार कमल और तीसरे स्थान पर गोपालपुर के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार रहे। इन सभी थानाध्यक्ष को अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विक्रमशीला सेतु पर निर्वाध एवं व्यवस्थित रूप से यातायात संधारण हेतु पु०अ०नि० हरिकिशोर सिंह जहान्वी चौक टी०ओ०पी० प्रभारी को प्रशस्ति पत्र एवं 1000 रूपये की राशि एवं चार अन्य पुलिसकर्मी राकेश कुमार, संत कुमार राम, मुन्ना कुमार और लक्ष्मण कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं 500 रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।
मौके पर एसपी ने अप्रैल माह की उपलब्धि के बारे में बताया कि इस माह में कुल 197 गिरफ्तारी में से हत्या में 02, हत्या का प्रयास में 12, पुलिस हमला में 06, अनु०जाति / जनजाति से 08, लूट मामले में 07, डकैती के 03 अभियुक्त शामिल है। इसके साथ ही देशी कट्टा -08 कारतुस 22, गांजा-7.700 किलोग्राम, नकद-05 लाख रूपया, स्मैक 200 ग्राम बरामद किया जा सका है।
अपराध गोष्ठी में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ नवगछिया और बिहपुर सर्किल के इंस्पेक्टर और सभी थानाध्यक्षों की मौजूद थे।