ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ब्रेकिंग नवगछिया: नारायणपुर बाजार के सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच तनाव, चले ईंट पत्थर, पुलिस पहुंची

ब्रेकिंग नवगछिया: नारायणपुर बाजार के सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच तनाव, चले ईंट पत्थर, पुलिस पहुंची
नव-बिहार समाचार, नारायणपुर (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार की सब्जी मंडी में कुछ देर से दो पक्षों के बीच तनाव हो गया। 

जिसे लेकर बाजार में भी तनाव का माहौल बन गया है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन स्थिति एक बार शांत होने के बाद पुनः ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए। 
वहीं इस मामले में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। स्थिति नियंत्रण में ही है, कई थानों की पुलिस को तत्काल घटनास्थल पर भेज दिया गया है। वहीं एक पुलिस कर्मी के घायल होने की बात पर एसडीपीओ ने अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं सूचना मिली है कि एक पुलिसकर्मी के घायल होने और भारी संख्या में पुलिस के आने की आशंका को देखते हुए एक पक्ष के अधिकांश लोग फरार हो गए हैं। बहरहाल घटनास्थल के आसपास और बाजार में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है।