नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत पड़ने वाले नवगछिया स्टेशन पर गुरुवार की शाम उस समय परेशान रेल यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जब रेल कर्मियों द्वारा बताया गया कि आज 13164 डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आयेगी। जबकि इस ट्रेन के आने की सूचना पहले मिल चुकी थी और यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित स्टेशन सहरसा से चल कर सिमरी बख्तियारपुर तक आ भी चुकी थी। लेकिन उससे आगे के स्टेशन धमारा घाट के समीप तेज आंधी के कारण रेल मार्ग बाधित होने की वजह से इस ट्रेन को इस मार्ग के लिए रद्द कर वापस सहरसा ले जाया गया तथा मार्ग बदल कर पूर्णिया कटिहार के रास्ते सियालदाह के लिए रवाना किया गया।
इधर मानसी, महेशखूंट, नारायणपुर, नवगछिया, कुरसेला और काढ़ागोला स्टेशन पर हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में उहापोह की स्थिति बन गई। वहीं रेल कर्मियों द्वारा सही जानकारी नहीं दी जा रही थी और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताई जा रही थी। फलस्वरूप यात्रियों द्वारा टिकट वापसी के लिए टिकट काउंटर पर दबाव दिया जाने लगा। वहीं रेल टिकट काउंटर पर टिकट वापसी करने पर तीस रुपए काटे जाने की बात बताने पर यात्री परेशान होकर उग्र होने लगे। इसकी भनक आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार को लगाते ही उन्होंने तत्काल दल बल के साथ मोर्चा संभाला और यात्रियों को समझाना शुरू किया। कुछ यात्रियों को अन्य ट्रेनों से कटिहार तक यात्रा कर वहां हाटे बजारे ट्रेन को पकड़ने की सलाह दी गई। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ। इसके अलावा कई यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। कई ने लाचारी में दूसरी ट्रेन से कटिहार जा कर हाटे बजारे ट्रेन पकड़ने का फैसला लिया।