नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में दिन दहाड़े लगभग साढ़े ग्यारह बजे परबत्ता थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी गरैया चौक पर फाइनेंस कर्मी टीकापट्टी निवासी नकुल पासवान की बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई हत्या को लेकर लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने कहा कि नवगछिया पुलिस को अपराधियों द्वारा खुली चुनौती का संकेत है। प्रशासन जहां अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम हो रही है। वही दिन प्रतिदिन हत्या एवं लूट की घटना नवगछिया परिक्षेत्र में बढ़ रही है। बिहार की सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी को देख रही है। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से नवगछिया ही नहीं बिहार में भी अपराध बढ़ा है। पुलिस खामोशी से अपराध को देख रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रशासन को कहना चाहती है कि अगर नवगछिया में प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में निष्फल रहती है तो लोजपा (रामविलास) सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।