बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कंपार्टमेंटल की परीक्षा आज से, आधे घंटे पहले तक मिलेगा प्रवेश
पटना | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह- विशेष परीक्षा बुधवार को होगी। परीक्षा 13 मई तक चलेगी। राज्य में कुल 139 परीक्षा केंद्र तथा पटना में 6 केंद्र बनाये गये हैं। कुल 72286 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र पर समय से परीक्षार्थी कम से कम एक घंटे पहले पहुंचें क्योंकि आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। बुधवार को पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा के अन्तर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषयों की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक आयोजित की जायेगी। द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिन्दी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषयों की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी।