नवगछिया बाजार में सरे आम दुकानदार को झाड़ू से पीटने वाले मोती हवलदार को एसपी ने किया सस्पेंड
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर के मेन रोड किनारे ठेला लगाकर दुकानदारी करने वाले दुकानदार मो मकसूद उर्फ मुसवा की टाउन हवलदार मोती द्वारा सरे आम झाड़ू से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर मोती हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जबकि घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों और नागरिकों ने फुटपाथ दुकानदार की ही गलती बतायी है।
वहीं नगर के कई बुद्धिजीवियों का कहना है कि भले ही गलती दुकानदार की हो, लेकिन पुलिस को कानून हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया।
इसी मामले को लेकर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नवगछिया जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार भगत ने बुधवार को दोनों पक्षों के साथ साथ स्थानीय लोगों से भी घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि पूरे मामले मे लोगों ने दुकानदार को ही दोषी ठहराया है।