नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही स्नातक पार्ट 2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा का आज अंतिम दिन है। इस दिन प्रथम पाली में पॉलटिकल साइंस, फिलासफी, मैथिली और केमिस्ट्री एवं अन्य विषय की परीक्षा होनी है। वहीं द्वितीय पाली में कॉमर्स एवं अन्य विषयों की परीक्षा होनी है यह सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर और निर्धारित स्थल पर ही होंगी।
यह परीक्षा नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर सहित भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत पडने वाले सभी अंगीभूत और संबंध महाविद्यालयों में जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने की बात बताई है।