नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत परवत्ता थाना रोड में साहू परवत्ता चौक के समीप इमली गाछ के पास दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक सवार एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसका रुपयों भरा बैग लेकर वापस छोटी परवत्ता की ओर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता थाना के नव नियुक्त थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है।
इधर घटना के बाद से साहू परवत्ता सहित आसपास के इलाके में दहशत और भय का माहौल बन गया है। वहीं मृतक की पहचान टीकापट्टी निवासी नकुल कुमार पासवान के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंच गए हैं।