ईद को लेकर पुलिस ने नवगछिया और बिहपुर में किया फ्लैग मार्च
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में ईद को लेकर गुरुवार को नवगछिया और बिहपुर बाजार सहित गांव व मोहल्लों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। नवगछिया में एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।


पुलिस ने नवगछिया शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में जा कर लोगों को शांतिपूर्ण और भाईचारा के माहौल में ईद मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष भरत भूषण समेत कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
फ्लैग मार्च में बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार के अलावा अन्य थानों व ओपी के भी पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।




