ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिले में आठवीं तक की कक्षाएं 23 अप्रैल तक स्थगित

भागलपुर जिले में आठवीं तक की कक्षाएं 23 अप्रैल तक स्थगित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर | जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी व गर्म हवा चलने के कारण बच्चों पर पड़नेवाले असर को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं 23 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई हैं। 
डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी किया है। जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का पठन-पाठन सुबह 10.45 बजे तक चलेगा। 
इसके लिए सभी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्कूल में आदेश के मुताबिक पठन-पाठन की अवधि का निर्धारण कर लें। 
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 9 बजे तक ही किया जाएगा। सभी एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इस आदेश का पालन कराएंगे।