ई-रिक्शा व आटो के रूट का होगा निर्धारण, बनेगा पिक व ड्राप प्वाइंट
भागलपुर शहर जाम से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर शुरू हुई कवायद
भागलपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत ई-रिक्शा व आटो परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया जाएगा। पिक अप व ड्राप प्वाइंट बनाए जाएंगे। एसडीओ, डीटीओ व डीएसपी इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगे। जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ई-रिक्शा व आटो के सुगम परिचालन के लिए पिक प्वाइंट व ड्राप प्वाइंट बनाने को कहा। रूट निर्धारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी को विचार-विमर्श कर विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा।