ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीवनदायिनी है पृथ्वी, इसे बचाए रखने का दायित्व हम सबों का : कुलपति प्रो. जवाहर लाल

जीवनदायिनी है पृथ्वी, इसे बचाए रखने का दायित्व हम सबों का : कुलपति प्रो. जवाहर लाल
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। पृथ्वी दिवस के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने महोगनी के दो छायादार पौधे लगाए। मौके पर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा की पृथ्वी जीवनदायिनी है। यह प्रकृति का अनुपम उपहार है। इसे बचाए रखने की जिम्मेवारी हम सबों की है। सामूहिक और सतत प्रयास से हम पृथ्वी को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा की उपभोक्तावादी अप संस्कृति के कारण  पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। प्रदूषण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लिहाजा जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे भी पृथ्वी पर बढ़ रहे हैं। 
यह जानकारी टीएमबीयू के पीआरओ ने देते हुए बताया कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करें ताकि हमारा पर्यावरण संरक्षित रह सके।
इस मौके पर उन्होंने कहा की सभी छात्र अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक छायादार या फलदार पौधे जरूर लगाएं। यह काम बर्थडे प्लांट बैंक योजना के तहत पूरा करें। इससे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र भी मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा की पृथ्वी दिवस का महत्व मानवता के संरक्षण के लिए बढ़ जाता है।
पृथ्वी के संतुलन के लिए विशेषकर जल और वायु का स्वच्छ होना जरूरी है। पृथ्वी पर जल का होना हमारे लिए वरदान है। ऐसे में पृथ्वी को बचाने के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। पानी की बर्बादी के कारण ही भूमंडल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पानी बचाना चाहिए। हमें एकजुट होकर पृथ्वी को सुरक्षित बनाना होगा तभी मानव का अस्तित्व बचा रहना संभव रहेगा।
एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कुलपति सहित अन्य अधिकारियों का कार्यक्रम में स्वागत किया। पौधरोपण कार्यक्रम में डीएसडब्लू डॉ योगेंद्र, रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, डीओ अनिल सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।