ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बसंत फुहार में कवियों ने बहार ला खूब बटोरी तालियां, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

बसंत फुहार में कवियों ने बहार ला खूब बटोरी तालियां, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध 
राजेश कानोड़िया (नवबिहार समाचार / एनबीएस न्यूज), नवगछिया (भागलपुर)। होली के मौके पर इस बार मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा रविवार को बाल भारती स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के तहत बसंत फुहार की पांचवी प्रस्तुति पेश की गयी। इस कवि सम्मेलन में उज्जैन के हिमांशु बवंडर, प्रयागराज से राधेश्याम भारती, आगरा से योगिता चौहान, राजस्थान से श्री कमलेश वसंत, लखनऊ से प्रख्यात मिश्रा, राजस्थान के रामबाबु सिकारवर एवं कमल आग्नेय ने अपनी अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। किसी ने वीर रस के रंग में डुबोया तो किसी ने श्रृंगार रस में भिगोया तो किसी ने हास्य रस से हंसाया तो किसी ने पैरोडी से खूब तालियां बटोरी। जहां मंच संचालक डा कमलेश ने बसंत में बहार ला दी।

इस आयोजन का उद्‌घाटन पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ समाजसेवी पवन कुमार सराफ, नवगछिया नगर परिषद् की उपसभापति रश्मि रथी देवी, प्रांतीय अधिकारी सुभाष चन्द्र वर्मा, अश्विनी खटोड़, गोविंद केडिया, निखिल चिरानियाँ, शाखा अध्यक्ष पारस खेमका, जागृति शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस कार्यक्रम का मंच संचालन रवि सर्राफ एवं रमेश चौधरी ने सम्मिलित रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज चौधरी, वरुण केजरीवाल, विक्की केडिया, विकास चिरानियाँ, संदीप सर्राफ, राहुल यादुका, केशव सर्राफ, सुनील वर्मा, रॉकी भरतिया, कमल टिवडेवाल, चेतन मुनका, मनोज सर्राफ, संदीप चिरानियाँ, गोरीशंकर सराफ, सौरभ नारनोली, रवि चौधरी इत्यादि की मुख्य भूमिका रही। मुख्य संरक्षक अभय प्रकाश मूनका, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, विनोद चिरानियाँ की विशेष भूमिका रही। भागलपुर शाखा के आलोक बजाज, रवि सराफ, रक्षित बजाज, अर्पित जालान ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया। श्रोताओं में डा बी० एल० चौधरी, डा ए के केजरीवाल, रामकुमार साहू, जगदीश मावंडिया, दयाराम चौधरी, डा बी० पी० सिंह, नीलम चौधरी, वीणा सर्राफ इत्यादि की मौजूदगी देखी गई।