राजेंद्र कॉलोनी गोलीकांड घटनास्थल की एसपी ने जांच कर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। राजेंद्र कॉलोनी में बुधवार को हुए गोलीकांड के क्रम में आशीष की हुई मौत मामले की जांच शुक्रवार को नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटना स्थल पर जा कर की। मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी और घटना के संदर्भ में जानकारी भी ली। एसपी ने मौके पर पीड़ित परिवार के घर के छज्जे पर गोली चलने के निशान का भी अवलोकन किया। एसपी ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जो भी दोषी है, उन पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।