स्वामी आगमानंद जी महाराज का तीन दिवसीय जन्मोत्सव 28 मार्च से सहरसा में
राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार, सहरसा। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज उर्फ स्वामी रामचंद्राचार्य महाराज के 54वें जन्मोत्सव को लेकर कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार राणा की अध्यक्षता में सहरसा कॉलेज सहरसा के मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन ज्योति सिंह ने किया। इस बैठक के बीच अचानक स्वयं स्वामी आगमानंद जी महाराज भी पहुंच गए। बैठक में पहुंचे गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार को एक पुस्तक भेंट की।
वहीं अध्यक्ष ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज के जन्मोत्सव एवं भगवान श्रीराम जी का अवतरणोत्सव को अवतरण समारोह के रूप में मनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज सहरसा के मैदान में 28, 29, 30 मार्च को मनाया जाएगा। इस समारोह में पूरे भारतवर्ष के शिष्य, अनुयायी, भक्त शामिल होंगे। इस अवसर पर स्वामी जी ने कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार और अन्य लोगों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी दी। इस बैठक में कुंदन बाबा, मनमोहन झा, रामू सिंह, रत्नेश सिंह, गुड्डू तिवारी, सदाशिव, गुंजेश सिंह, पिंटू तिवारी, पंकज झा, सागर नन्हें, राहुल भारती, प्रशांत सिंह, विप्लव रंजन, सोनू सिंह, संजीव राय, शुशील बजाजेई, अजीत कुमार, अन्नु कुमार, सुमन सिंह, राजेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। रामनवमी के दिन ही स्वामी जी का भी जन्म होने के कारण इसी दिन स्वामी जी के अनुयायी अवतरण दिवस मनाते आ रहे हैं।