ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आवासीय ज्ञान वाटिका के 21 में 19 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में की सफलता हासिल

आवासीय ज्ञान वाटिका के 21 में 19 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में की सफलता हासिल


राजेश कनोडिया/ नवबिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय सिंधिया मकंदपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के 19 छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें इस विद्यालय के 21 छात्र शामिल हुए थे। विद्यालय के संरक्षक नीलेश कुमार झा ने बताया कि यह परीक्षा ऑल ओवर इंडिया बेसिस पर दी जाती है। जिसमें 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। सफल छात्र-छात्राओं में रितेश कुमार (प्रथम) ने 258 अंक, रितेश कुमार (द्वितीय) ने 235, सोनी ने 234, सृजल ने 230, कृष्ण देव ने 227, करण ने 222, कोमल ने 221, आदर्श ने 216, शिव ने 204, न्यूटन ने 203, गौरव ने 202, अंशु ने 201, आनंद और शिवम ने 200, आराध्या 181, ओंकार और आनंद राज ने 163 एवं रानू ने 153 अंक प्राप्त किया है। छात्र छात्राओं की इस अच्छी सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा और प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।