नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया स्थित श्रीशिवशक्ति योगपीठ में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। इसके साथ-साथ महाशिवरात्रि का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर श्री शिव शक्ति योग पीठ के संस्थापक अध्यक्ष परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5:00 से 7:00 तक सुप्रभातम मंगल आरती, वेद आदि सदग्रंथ का पाठ होगा। साथ ही 7:00 से 11:00 बजे तक योगपीठ स्थित सर्वदेव पूजन, दुर्गा पाठ, रुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम होंगे।
इस मौके पर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज नए शिष्यों को दीक्षा भी प्रदान करेंगे। इसके बाद योग पीठ में 12:00 बजे से 2:00 बजे तक मशहूर कलाकारों के द्वारा भजन एवं अनेक संत महात्माओं विद्वानों के ज्ञान पूर्ण प्रवचन होंगे। अंत में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के आशीर्वचन एवं भाव उद्गार से सभी श्रद्धालु ओतप्रोत होंगे। इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल सहित आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय आदि कई जिलों तथा कई राज्यों से शिष्यों एवं श्रद्धालुगण परमपूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।