ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया नगर परिषद सभापति ने किया सभी पार्षदों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित

नवगछिया नगर परिषद सभापति ने किया सभी पार्षदों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रीति कुमारी एवं सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव द्वारा शुक्रवार को अपने नवगछिया नगर स्थित आवास पर सभी पार्षदों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सहित 23 पार्षद मौजूद थे।

मौके पर सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत सैकड़ों लोगों को आवास दिया गया है। नगर के सभी पुराने वार्ड में स्ट्रीट लाइट और नगर में सीसीटीवी लगाया गया है। बचे हुए एवं नए वार्ड में आवास एवं सभी योजना कार्य पूरा किया जाएगा। शहर को सुंदर बनाने में सभी पार्षद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। शहर में प्रशासनिक भवन, आउटडोर स्टेडियम एवं पार्क वगैरह के लिए सभी पार्षद को बिहार सरकार की जगह खोजनी होगी। सभापति प्रीति कुमारी ने कहा कि मैं एवं मेरे सशक्त कमेटी के मेंबर सभी पार्षदों का सम्मान एवं उनके द्वारा दिए गए योजनाओं को नियमाकुल करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

इसी क्रम में सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव ने सभी पार्षदों से दस दस लाख की योजना देने का अनुरोध किया गया है। मौके पर पार्षद सशक्त स्थाई समिति के मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, ज्ञान सागर एवं पार्षद रवि कुमार, बलराम कुमार, सितारा खातून, बी मंजी खातून, पूनम कुमारी, अभिनंदन कुमार, नगमा खातून, खुशबू कुमारी, सुशीला देवी, रेनू देवी, रवि मंडल, अनूप कुमार, पिंकीNNVGH, स्वाति प्रिया एवं पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु भगत, मोहम्मद शाहजहां, मोहम्मद अंसार, गोपाल तांती, सागर जी, आभास यादव, सुभाष सिंह, नेहाल खान सहिन लोग मौजूद थे।