ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बार एसोसिएशन में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, पहले दिन अजीत और नंदलाल सहित 33 ने किया नामांकन, आज अंतिम दिन

बार एसोसिएशन में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, पहले दिन अजीत और नंदलाल सहित 33 ने किया नामांकन, आज अंतिम दिन
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बार एसोसिएशन नवगछिया में चुनावी सर गर्मी इन दिनों काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। जहां 33 लोगों ने पहले दिन ही नामांकन पत्र चुनाव पदाधिकारी सीताराम सिंह के पास समर्पित किया है। इनमें अधिवक्ता अजीत कुमार ने पहली बार महासचिव पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिन्होंने दावा किया है कि मुझे कई वरीय अधिवक्ताओं सहित अधिकांश अधिवक्ताओं का समर्थन प्राप्त है। 
वहीं कई बार सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य तथा निगरानी सदस्य के साथ-साथ दो बार संयुक्त सचिव रहे अधिवक्ता नंदलाल प्रसाद यादव ने पहली बार उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी सीताराम सिंह को नामांकन के पहले दिन गुरुवार को सौंप दिया है। वहीं चुनाव अधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके पहले दिन 33 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार 17 जनवरी निश्चित है।