ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी ने खादी भंडार में किया अस्थाई टीओपी का उद्घाटन

नवगछिया एसपी ने खादी भंडार में किया अस्थाई टीओपी का उद्घाटन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आम जनमानस की मांग पर शुक्रवार को नवगछिया थानान्तर्गत नया टोला एनएच 31 स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में अस्थाई रूप से एक टीओपी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने उक्त टीओपी का उद्घटान किया है। जिससे अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम लोगों में सुरक्षा हेतु इस टीओपी का सृजन किया गया है। जिसमें लक्ष्मीपुर, पुलिस केन्द्र, नवगछिया एवं आस-पास बसा टोला , नवगछिया बस स्टैण्ड एवं आस-पास बाजार, नया टोला तथा अनुमंडल कार्यालय एवं आस-पास बसा हुआ टोला क्षेत्र का निगरानी किया जाएगा। 
एसपी ने कहा कि आम लोगों की सेवा में नवगछिया पुलिस हमेशा तत्पर है। एसपी ने कहा कि नवगछिया में क्राइम कम हुआ है तो उसमें एक चौकीदार की भी भगीदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग एक टीम वर्क है और अच्छा काम करने की भावना से सफलता मिलती है। एसपी ने कहा की भवन कुछ जगह पर टूटा फूटा है। उसको रिपेयर करवाने का काम हो रहा है। टीओपी पर पीटीसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जबकि टीओपी में पांच होमगार्ड जवान भी प्रतिनियुक्त किये गए है। पदाधिकारी का नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के लोगों के प्यार और सहयोग के कारण दो से ढाई साल में अपराध में काफी गिरावट आयी है। कई छोटे छोटे जगहों पर कुछ वारदात हो जाते हैं लेकिन वैसे स्थल तक पुलिस जल्दी नहीं पहुंच पाती है, ऐसे स्थलों पर हर वक्त पुलिस की मौजूदगी हो, इसी उद्देश्य से उक्त टीओपी की स्थापना की गयी है।