ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरस्वती पूजा पर प्रतिमा स्थापना हेतु लाइसेंस है जरूरी, डीजे पर प्रतिबंध

सरस्वती पूजा पर प्रतिमा स्थापना हेतु लाइसेंस है जरूरी, डीजे पर प्रतिबंध
NBS NEWS, नवगछिया | बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत सरस्वती पूजा को लेकर नवगछिया थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण ने किया। बैठक के दौरान बताया गया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। साथ ही पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर डीजे बजा तो डीजे संचालक व पूजा कमेटी पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा पूजा में अश्लील गाना बजाना, पूजा पंडाल के पास ताश या जुआ खेलना, बिना हेलमेट की बाइक चलाना, बाइक पर ट्रिपल लोड चलना, 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाना इत्यादि भी प्रतिबंधित है। थानाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि शांतिपूर्ण सभ्य व नियंत्रित पूजा संपन्न कराना ही हमारा उद्देश्य है।