ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में 14 जनवरी को गौशाला में होगा झंडा दिवस कोष हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नवगछिया में 14 जनवरी को गौशाला में होगा झंडा दिवस कोष हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने की बैठक

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) पटना द्वारा सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण हेतु कोष संकलन के लिए बनाए गए झंडा दिवस कोष के धन संग्रह हेतु लगातार किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 14 जनवरी की शाम नवगछिया स्थित श्रीगोपाल गौशाला के प्रशाल में प्रशासनिक स्तर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है।

श्रीगोपाल गौशाला में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने अपने कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद जानकारी देते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के लिए टिकट छपाई, आमंत्रण, बैनर, दर्शकों के बैठने के लिए जगह और स्टेज की व्यवस्था नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन को दी गई है। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कलाकारों को आवासन, भोजन, कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं आवासन स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुमित्रानंदन करेंगे। अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष नवगछिया के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी। आवश्यकतानुसार आकलन के आधार पर अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का भी अनुरोध इन्हीं दोनों पदाधिकारियों को जिम्मे होगा।