ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में गैस सिलेंडर से लदी ट्रक में लगी आग, लगातार धमाकों के बीच ट्रक चालक के उड़े चिथड़े


नवगछिया में गैस सिलेंडर से लदी ट्रक में लगी आग, लगातार धमाकों के बीच ट्रक चालक के उड़े चिथड़े


NBS NEWS NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया में एनएच-31 पर गैस सिलेंडर से लदी उस ट्रक में अचानक आग लग गई। जो भागलपुर से खगड़िया की ओर मंगलवार की देर रात जा रही थी। ट्रक में आग लगने के बाद एक के बाद एक एक कर सिलेंडर में विस्फोट होने लगा। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि विस्फोट में ट्रक के चालक मुंगेर जिला के शंकरपुर गांव निवासी मंटू यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पुरे शरीर के चिथड़े उड़ गए। गनीमत रही कि हादसा घनी आबादी क्षेत्र से दूर हुआ, इसलिए ज्यादा जान-माल का ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों को रोक दिया। 

जानकारी के मुताबिक यह घटना नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर मंगलवार देर रात 2.30 बजे एनएच-31 की है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि भागलपुर-खगड़िया की सीमा पर स्थित सतीशनगर में एनएच 31 पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया था। ब्लास्ट की घटना के बाद बुधवार की सुबह सड़क पर कई सिलेंडर पड़े हुए थे।