ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चीन में कोरोना के गंभीर हालात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई

चीन में कोरोना के गंभीर हालात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई
नव-बिहार समाचार। चीन में कोरोना के गंभीर हालात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने चिंता जताई है। वहीं दिन में खिली धूप व नम हवा के प्रभाव से शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत मिली। आशंका है कि शनिवार से एक बार फिर सर्दी का सिमम बढ़ेगा और कोहरा छाएगा। साथ ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों को लेकर भारत का नजरिया एक बार फिर साफ किया।जयशंकर ने कहा कि हमारी सीमाओं पर चुनौतियां हैं जो कोविड के दौरान तेज हो गई हैं। 

उच्च स्तरीय बैठक में डब्ल्यूएचओ ने अधिक जेनेटिक सीक्वेंसिंग डेटा, अस्पताल में भर्ती, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) प्रवेश और मृत्यु सहित बीमारी के प्रभाव पर डेटा और टीकाकरण की स्थिति, विशेष रूप से कमजोर लोगों और 60 से अधिक लोगों के लिए टीकाकरण पर डेटा मांगा। डब्ल्यूएचओ ने उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाने के लिए टीकाकरण और बूस्टर के महत्व को दोहराया।

चीन में कोविड से बुरा हाल
चीन में कोविड से बुरा हाल है। अस्पतालों में जगह नहीं है और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग रही हैं। सड़कें खाली हैं। अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं। वे अस्पतालों में मरीज को फर्श पर रखना पड़ रहा है। कई इलाकों में छात्रों को स्कूल जाने से भी मना कर दिया गया है। शिक्षक और स्कूल स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं। 

वुहान के बाद सबसे बड़ी लहर
तीन साल पहले वुहान में महामारी के प्रकोप के बाद इसे सबसे बड़ी लहर बताया जा रहा है। चीन के अधिकारी असहाय नजर आ रहे हैं। उधर, चीन ने नए साल में कोविड का स्तर ए से घटाकर बी करने का एलान किया है। इससे मरीजों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। साथ ही अगले माह चीनी नव वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में पासपोर्ट व वीजा जारी करने का भी एलान किया है।, ताकि चीनी पर्यटक दूसरे देशों में यात्राएं कर सकें। इसे लेकर विश्व भर में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। 

चीनी अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों ने की बात
कोविड-19 के मामलों में भारी उछाल के बीच चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने बीजिंग से अधिक जानकारी साझा करने के लिए कहा। उन्होंने महामारी प्रभावित देश से यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के लिए भारत जैसे देशों के फैसले की सराहना की।