नवगछिया के एसपी, डीएसपी को हटाने की राजद ने उठायी मांग
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भागलपुर जिले के नवगछिया क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने नवगछिया को अगस्त 1992 में पुलिस जिला बनाया था। उस समय भवनपुरा गांव में एक साथ पांच यादवों की हत्या हुई थी। लेकिन इस समय नवगछिया में लगातार कमजोर होती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा है कि नवगछिया में एसपी, डीएसपी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। इनसे नवगछिया में क्राइम कंट्रोल ही नहीं हो रहा है। नवगछिया में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, मारपीट जैसे जघन्य अपराध लगातार होते रहते हैं और प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं। नवगछिया में 17 से अधिक आपराधिक मामले हाल ही में हुए, लेकिन सभी पर प्रशासन की पकड़ ढीली रही है। उन्होंनें मुख्यमंत्री को पत्राचार कर एसपी, डीएसपी को तत्काल हटाने की मांग की है। अपराधियों पर अंकुश लगाने में नवगछिया पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।