ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज स्टेट बैंक की बाजार शाखा में लगेगा बचत खाता खोलने का महाकैम्प- शाखा प्रबंधक

नवगछिया में आज स्टेट बैंक की बाजार शाखा में लगेगा बचत खाता खोलने का महाकैम्प- शाखा प्रबंधक
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया बाजार शाखा द्वारा 12 दिसंबर सोमवार को आम जनमानस की सुविधा हेतु बचत खाता खोलने के लिए शाखा परिसर में ही महाकैम्प लगा रही है। यह जानकारी इस शाखा के प्रबंधक शुभम कौशिक ने देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को कोई भी सामान्य व्यक्ति या महिला अथवा छात्र या बुजुर्ग शांति काम्प्लेक्स स्थित बैंक आकर अपना बहुमूल्य एटीएम एवं चेक सेवा युक्त खाता और पासबुक मात्र १० मिनट में प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को खाता खोलने के लिए किसी अन्य दस्तवेज की आवश्यकता नहीं है। केवल अपने पासपोर्ट साइज दो फोटो एवम आधार कार्ड के साथ पधार सकते हैं।