नवगछिया एसपी ने 23 पुलिस ड्राइवरों को किया इधर से उधर स्थानांतरण
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने 23 पुलिस ड्राइवर को इधर से उधर स्थानांतरित किया है। चालक छोटे नारायण को इस्माइलपुर थाने से खरीक थाना, अमित कुमार को पुलिस केंद्र से खरीक थाना, पंकज कुमार को बिहपुर थाना से आदर्श थाना नवगछिया, राकेश कुमार को पुलिस केंद्र नवगछिया के बिहपुर थाना, धनंजय कुमार को खरीक थाना से गोपालपुर थाना, सुजीत कुमार को पुलिस केंद्र नवगछिया से कदवा ओपी थाना, प्रभु नारायण सिंह को झंडापुर ओपी से रंगरा ओपी, विनीत कुमार को झंडापुर ओपी से बिहपुर थाना, गोविंद कुमार को इस्माइलपुर थाना से महिला थाना,
गोविंद कुमार सिंह को अनुसूचित जाति जनजाति थाना से गोपालपुर थाना, संजीत कुमार को परबत्ता थाना से अनुसूचित जाति जनजाति थाना, राकेश कुमार को कदवा ओपी से एनएच पेट्रोलिंग, सुनील कुमार को भवानीपुर ओपी से एनएच पेट्रोलिंग, ओम प्रकाश कुमार को गोपालपुर से परबत्ता थाना, दिनेश कुमार को बिहपुर थाना से पुलिस निरीक्षक बिहपुर अंचल, अजय कुमार को पुलिस केंद्र से झंडापुर ओपी,
सुरेश राय को अनुसूचित जाति जनजाति थाना से भवानीपुर ओपी, सुमन यादव को आदर्श थाना नवगछिया से इस्माइलपुर थाना, अभिमन्यु कुमार गुप्ता को गोपालपुर थाना से पुलिस केंद्र नवगछिया, नवीन कुमार को रंगरा ओपी से पुलिस केंद्र नवगछिया,
राज किशोर प्रसाद को ढोलबज्जा थाना से पुलिस केंद्र नवगछिया, अंगद कुमार को पुलिस निरीक्षक बिहपुर अंचल से पुलिस केंद्र नवगछिया, विनोद पासवान को पुलिस निरीक्षक नवगछिया अंचल से ढोलबज्जा थाना स्थानांतरित किया गया है।