ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

काष्ठ शिल्पियों ने की 24 जनवरी को समाहरणालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन में शामिल होने की जोरदार अपील

काष्ठ शिल्पियों ने की 24 जनवरी को समाहरणालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन में शामिल होने की जोरदार अपील 
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय रोड़ स्थित मीरा विवाह भवन में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता और संचालन राजेंद्र शर्मा ने किया। जहां मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव रामभरोस शर्मा, संगठन सचिव रामसेवक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, प्रदेश के संयुक्त सचिव गोपाल प्रसाद शर्मा, भीम शर्मा इत्यादि मौजूद थे।
इस सम्मेलन सह बैठक में वरिष्ठ नेता रामभरोस शर्मा ने कहा कि राज्य सत्ता से दूर रहने के कारण आज काष्ठ शिल्पीओं का शोषण लगातार हो रहा है। समाज में 98 फ़ीसदी लोग पुश्तैनी काम और मजदूरी करके भरण पोषण कर रहे हैं। वहीं भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन लाकर हमारे समाज के लोगों को पुश्तैनी औजार लेकर सड़क पर निकलने से मना कर दिया गया। हमारे समाज के 18,000 लोगों को जेल यात्रा करवाई गई और समाज के लोगों पर झूठा मुकदमा किया गया। इस शोषण के विरुद्ध पूरे राज्य के काष्ठ शिल्पी अपने-अपने जिले के समाहरणालय के समक्ष 24 जनवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। 
प्रदेश संगठन सचिव ने कहा कि आज की व्यवस्था बढ़ई जाति को समूल नष्ट करने का प्रयास कर रही है। हमारे पैतृक पेशे पर हमला किया जा रहा है। वन विभाग व पुलिस को लूट को छूट मिली हुई है। पूर्व आवेदित आरा मिल की अनुज्ञप्ति को निर्गत नहीं किया जा रहा है। जबकि इलाके में अवैध रूप से कई आरा मिलों का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं सब मामलों के खिलाफ 24 जनवरी को राज्यव्यापी जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील समाज के लोगों से की गई। 
समारोह में सीमांचल और कोसी क्षेत्र के बड़े समाज के लोग भी शामिल हुए थे। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, रामभरोस शर्मा, रामसेवक शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा के साथ-साथ गोपाल शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, शंभू शर्मा, सुनील शर्मा, प्रदीप शर्मा, भीम शर्मा, योगेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, वेद आनंद शर्मा, अशोक शर्मा, जीवन शर्मा, गोविंद शर्मा के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।