ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज होगा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का मतदान

नवगछिया में आज होगा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का मतदान
NBS NEWS, NAUGACHIA: राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव (2022-24) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी चुनाव के तहत नवगछिया एवं इसके आसपास (खरीक, झण्डापुर, नारायणपुर, कुर्सैला) के मतदाता सदस्य आज मंगलवार की शाम 3 बजे से 6 बजे तक बालभारती स्कूल में मतपत्र द्वारा अपना मतदान करेंगे। जिसे लेकर नवगछिया शाखा सचिव विनोद केजरीवाल ने बताया कि इस चुनाव में दरभंगा के नीरज कुमार खेड़िया व सुपौल के युगल किशोर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं। नवगछिया एवं आसपास (खरीक, झण्डापुर, नारायणपुर, कुर्सैला) के 185 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

शाखा सचिव ने बताया की चुनाव प्रक्रिया आगामी 17 नवंबर तक जारी रहेगी। मतदान के बाद आगामी 20 नवंबर को पटना में मतगणना होगी। जिसमें नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया की बैलट बॉक्स को पटना में सुरक्षित रखा जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार प्रांत के 15 प्रमंडलों के 162 शाखाओं में 8037 मतदाताओं के लिए 31 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन्हीं 31 मतदान केंद्रों में से एक में मंगलवार को नवगछिया में मतदान होगा।