ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करता है मीडिया- जिला पदाधिकारी

सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करता है मीडिया- जिला पदाधिकारी
NBS NEWS, BHAGALPUR: (नव-बिहार समाचार, भागलपुर)। स्थानीय समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन, में जिलाधिकारी श्री सुबत कुमार सेन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘The Media's Role in Nation Building’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का  शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रेस कॉसिंल ऑफ इंडिया की स्थापना 04 जुलाई 1966 को की गई ,जिसने 16 नवम्बर 1966 से विधिवत कार्य करना प्रारंभ किया। तभी से प्रेस दिवस की आयोजन की परंपरा रही है। लोकतंत्र के विकास में मीडिया का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया सरकार और आम जनता के बीच में सेतु का काम करता है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार, सुचारू क्रियान्वयन में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। जिलाधिकारी महोदय ने उक्त अवसर पर कहा की राष्ट्र निर्माण में मीडिया सहित अन्य सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। निर्धारित कर्तव्य के  ईमानदारी से सम्यक निर्वहन हेतु सभी को  तत्पर होना चाहिए। 

कार्यक्रम का संचालन जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा उक्त अवसर पर प्रेस दिवस आयोजन के उदेश्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने भागलपुर मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर समाचार संकलन हेतु किए जा रहे प्रयास की सराहना की एवं आशा व्यक्त की कि मीडिया प्रतिनिधियों से भविष्य में भी सूचना संप्रेषण में सहयोग मिलता रहेगा। प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में  विभिन्न मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे मीडिया प्रतिनिधियों यथा: वरीय संवाददाता, राजीव सिद्धार्थ, अनुज कुमार शिवलोचन, संतोष श्रीवास्तव, मिलिंद गुंजन, गौतम वेदपाणी, निविड़ शिवपुत्र संपादक नईबात आदि ने परिचर्चा विषय पर अपने विचारों से अवगत कराया।