बालभारती विद्यालय में मनाया गया एनसीसी का 75वां स्थापना दिवस
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया। एनसीसी के 75 वां स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय बाल भारती विद्यालय में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन एएनओ विकास पांडे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशासक डीपी सिंह ने प्लाटून का निरीक्षण किया एवं एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करने वाला संगठन बताया एवं एनसीसी कैडेट्स को देश की सेनाओं की यूथ विंग की संज्ञा दी। उन्होंने एनसीसी के छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना भीu की। एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं में शिरकत की। विद्यालय के प्रशासक एवं शिक्षकों के द्वारा उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रशासक डी पी सिंह सतीश चंद्र झा, रंजीत रोशन गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर संध्या कुमारी आदि ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और डांस, स्पीच, सोंग, पेंटिग आदि में इन कैडेट्स (मीठी, साक्षी,सगर सुमन , तेजस्वी भारद्वाज, सार्थक दिव्या भारती एवम नवारिफ)को मेडल देकर सम्मानित किया ।